टमाटर टक
सामग्री :
टमाटर - 4 (मध्यम )
हरी मिर्च -3
धनिया पत्ती -1 ( चम्मच )
तेल -3 -(चम्मच )
नमक - 1 (चम्मच ), स्वादानुसार
हल्दी - 1 /2 (च० )
मसाले :
साबुत
धनिया -1 1 /2 (च० )
साबुत
धनिया -1 1 /2 (च० )
सौफ - 1 /2 (च० )
आमचूर पाउडर -1 /2 (च० )
लाल मिर्च -2 ,3
हींग -1 /4 (च ०)
कलौंजी -1 /4 (च ० )
अजवाइन -1 /4 (च ० )
कालानमक -1 /4 (च ० )
तेजपत्ता -2
सभी
साबुत मसाले को हल्की आंच पर थोड़ी करारी कर पाउडर बना ले।
विधि :
एक पैन में तेल गर्म कर कटे टमाटर को डाल कर तीन से चार मिनट तक भूनें।
अब उसमें साबुत मसालों के पाउडर , नमक , हल्दी, हरी मिर्च डाले। इसे मध्यम आंच
पर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए। दुसरे बर्तन में निकाल कर धनिया पत्ते
से सजाए। लीजिए आपकी चटपटी टमाटर टक तैयार इसे रोटी ,पराठे या चावल के साथ
खाए और खिलाए।