Titbit
यह ब्लाँग देशी तरिको से खाना बनाना नए व्यंजनो को आजमाने से सम्बन्धित ..
Sunday 29 January 2017
Thursday 11 February 2016
Dahi kebab
Dahi kebab
Ingredients:
Brown bread – 8 piece
Curd (hang, without water)-1 bowelBlack pepper powder-1/2 spoon
Salt-1/2 spoon (according to taste)
Corn flour-5 to 6 spoon
Oil
Water
Chopped ingredients:
Green chilly -1 spoonCoriander leaves-1 spoon
Spinach- 1 spoon
Method :
Cut all bread in round shape.Mix all chopped ingredients , salt and pepper into curd.
Put a spoon of curd mixture in the middle of bread and spread it within a diameter of 2 inches. Cover with another piece of bread and seal of its edges with corn flour paste and slightly press it.
Mix corn flour into a cup of water.
Dip the bread in corn flour paste and shallow fry on nonstick pan till brown.
This is a healthy recipe full of vitamins and protein for all age groups.
Saturday 23 January 2016
टमाटर टक
टमाटर टक
सामग्री :
टमाटर - 4 (मध्यम )
हरी मिर्च -3
धनिया पत्ती -1 ( चम्मच )
तेल -3 -(चम्मच )
नमक - 1 (चम्मच ), स्वादानुसार
हल्दी - 1 /2 (च० )
मसाले :
साबुत
धनिया -1 1 /2 (च० )
साबुत
धनिया -1 1 /2 (च० )
सौफ - 1 /2 (च० )
आमचूर पाउडर -1 /2 (च० )
लाल मिर्च -2 ,3
हींग -1 /4 (च ०)
कलौंजी -1 /4 (च ० )
अजवाइन -1 /4 (च ० )
कालानमक -1 /4 (च ० )
तेजपत्ता -2
सभी
साबुत मसाले को हल्की आंच पर थोड़ी करारी कर पाउडर बना ले।
विधि :
एक पैन में तेल गर्म कर कटे टमाटर को डाल कर तीन से चार मिनट तक भूनें।
अब उसमें साबुत मसालों के पाउडर , नमक , हल्दी, हरी मिर्च डाले। इसे मध्यम आंच
पर तब तक भूनें जब तक तेल अलग न हो जाए। दुसरे बर्तन में निकाल कर धनिया पत्ते
से सजाए। लीजिए आपकी चटपटी टमाटर टक तैयार इसे रोटी ,पराठे या चावल के साथ
खाए और खिलाए।
Saturday 28 November 2015
पनीर अचारी
पनीर अचारी
सामग्रीः पनीर-200ग्राम
प्याज-2(मध्यम)
टमाटर-2(मध्यम)
तेल-2,3 चम्मच
गरम पानी-1 कप
साबुत मसाले की सामग्रीः
धनिया 2 (चम्मच),
नारियल पाउडर 2( च)
जीरा 1/2( च),
सौफ-1/2 च०),आमचूर
पाउडर 1/2 (च०),
मेथी 1/4 (च०),अजवाईन 1/4
(च०),काला जीरा 1/4 (च०), लाल मिर्च 2,3,नमक-1(च०),तेजपत्ता 2,
हल्दी- 1/2 (च०)
धनिया पत्ता 2(च०)कटी
विधिः
सभी साबुत मसाले को हल्की आंच पर भून कर पाउडर बना लेंं।
पैन में तेल गरम कर प्याज और टमाटर के पेस्ट को भूने। जब मसाले तेल को छोड़ने लगे तब मसाला पाउडर ,पनीर डालें। गरम पानी डाल कर 3,4 मीनट तक मध्यम आंच पर गाढी होने तक पकाए। धनियापत्ता से सजा कर रोटी ,पराठे के साथ पनीर अचारी का आनन्द ले।
सामग्रीः पनीर-200ग्राम
प्याज-2(मध्यम)
टमाटर-2(मध्यम)
तेल-2,3 चम्मच
गरम पानी-1 कप
साबुत मसाले की सामग्रीः
धनिया 2 (चम्मच),
नारियल पाउडर 2( च)
जीरा 1/2( च),
सौफ-1/2 च०),आमचूर
पाउडर 1/2 (च०),
मेथी 1/4 (च०),अजवाईन 1/4
(च०),काला जीरा 1/4 (च०), लाल मिर्च 2,3,नमक-1(च०),तेजपत्ता 2,
हल्दी- 1/2 (च०)
धनिया पत्ता 2(च०)कटी
विधिः
सभी साबुत मसाले को हल्की आंच पर भून कर पाउडर बना लेंं।
पैन में तेल गरम कर प्याज और टमाटर के पेस्ट को भूने। जब मसाले तेल को छोड़ने लगे तब मसाला पाउडर ,पनीर डालें। गरम पानी डाल कर 3,4 मीनट तक मध्यम आंच पर गाढी होने तक पकाए। धनियापत्ता से सजा कर रोटी ,पराठे के साथ पनीर अचारी का आनन्द ले।
Sunday 8 November 2015
potato roseti
सामग्री : आलू - 2 ,3 (बड़े )
बारिक कटी धनियापत्ता 1 चम्मच
बारीक कटी अदरक १/२ चम्मच
कॉर्नफ्लोर 2 चम्मच
नमक स्वादनुसार
कालीमिर्च -१/२ चम्मच
चीज़ स्लाइस -2
( मक्खन ) बटर -4 ,5 चम्मच ,ऑरेगैनो -1 चम्मच
विधि : आलू को छिल कर कद्दूकस कर ले और ठंडे पानी मे नमक डाल कर धो ले । अब कॉर्नफ्लोर ,नमक, अदरक ,धनियापत्ता ,कालीमिर्च मिला ले। अब नॉनस्टिक पैन गर्म करे थोड़ी
मक्खन डाल कर धीमी आंच पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक पकाए। गरमागर्म चीज़ स्लाइस डालकर ऑरेगैनो के साथ पोटैटो रोस्ती की लुत्फ़ उठाए।
( इसे बिना चीज़ के हरी ,मीठी चटनी के साथ ले सकते हैं। )
( इसे बिना चीज़ के हरी ,मीठी चटनी के साथ ले सकते हैं। )
Subscribe to:
Posts (Atom)